‘बाबा का ढाबा’ के बाद आगरा के ‘कांजी वडे वाले बाबा’ कर रहे ट्रेंड, जिलाधिकारी भी पहुंचे
दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ वाले को पहचान दिलाने के बाद अब सोशल मीडिया ने आगरा में भी कांजी बड़े वाले बाबा को खासा लोकप्रिय कर दिया है। सुर्खियों में आने के बाद उनके यहां कांजी बड़े खाने पहुंचे आगरा जिला अधिकारी ने बाबा से सभी कांजी बड़े ख़रीद लिए और उनके आर्थिक सुधार के लिए क्षेत्रीय इंस्पेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं।
आगरा- दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ वाले को पहचान दिलाने के बाद अब सोशल मीडिया ने आगरा में भी कांजी बड़े वाले बाबा को खासा लोकप्रिय कर दिया है। सुर्खियों में आने के बाद उनके यहां कांजी बड़े खाने पहुंचे आगरा जिला अधिकारी ने बाबा से सभी कांजी बड़े ख़रीद लिए और उनके आर्थिक सुधार के लिए क्षेत्रीय इंस्पेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं।
कमला नगर की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 90 साल के नारायण सिंह रेहड़ी पर कांजीबड़े, दही बड़े और मोंठ बेचते हैं। इसी से परिवार का भरण पोषण हो रहा है। नारायण सिंह वर्ष 1980 से कांजीबड़े की रेहड़ी लगा रहे हैं। उनके दो बेटे थे। बड़े बेटे की मौत हो गई है। छोटा पेंटर का काम करता है। दिल्ली में सोशल मीडिया से सुर्खियों में आए बाबा का ढाबा के उदाहरण से प्रेरित होकर यहां आगरा में भी एक स्टूडेंट धनिष्ठा ने सोशल मीडिया पर कांजी बड़े वाले बाबा की पोस्ट डाली। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि कांजीबड़े वाले बाबा की रेहड़ी प्रोफेसर कॉलोनी (कमला नगर) में है। आप लोग भी यहां आएं, खाएं और उनकी मदद करें, जितना आप कर सकते हैं। बाबा को हर रोज शाम 5:30 बजे से यहां रेहड़ी लगाते हैं।साथ ही धनिष्ठा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बाबा की आर्थिक मदद भी की।
इस वीडियो के शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर ‘काँजीबड़े वाले बाबा’ ट्रेंड करने लगा। जिसे ना केवल लोगों ने पसंद करते हुए जमकर शेयर किया बल्कि फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और अन्य हस्तियों ने भी इस वीडियो को अपनी पोस्ट पर शेयर किया।
शाम तक सुर्खियों में आए कांजी बड़े वाले बाबा को कवरेज करने के लिए मीडिया वहां पहुंची तभी थोड़ी देर बाद आगरा जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह भी वहां पहुंच गए। उन्होंने बाबा से एक बार में ही 500 रुपये देकर सभी कांजी बड़े खरीद लिए और उसका स्वाद लिया। उन्होंने स्वाद की तारीफ़ की। इसके बाद जिलाधिकारी ने कमला नगर इंस्पेक्टर को बाबा की पूरी जानकारी लेने के साथ ही उनके आर्थिक सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :