लखनऊ : चेहल्लुम पर कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने में ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम के मौके पर कर्बला तालकटोरा में उमड़ी भीड़ के
हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम के मौके पर कर्बला तालकटोरा में उमड़ी भीड़ के खिलाफ तालकटोरा थाने में उपनिरीक्षक सैयद अली हसन जैदी की तरफ से करीब ढाई सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह ने बताया कि करीब ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि हजरत इमाम हुसैन अ0स0 की शहादत के 40 वें दिन यानी गुरुवार की शाम करीब 4 बजे कर्बला तालकटोरा के पीछे की गेट के बाहर उमड़ी भीड़ अचानक कर्बला के अंदर दाखिल हुई थी। इस बीच कर्बला में दाखिल होने वाले गेट का एक हिस्सा गिर गया था। हालांकि, गेट् गिरने से किसी को कोई चोट नहीं आई थी। परन्तु, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर पाबंदी थी इसलिए चेहल्लुम का जुलूस तो नहीं निकाला गया लेकिन कर्बला तालकटोरा में अचानक सैकड़ों लोग पहुंच गए और कर्बला के पीछे के गेट से लोगों ने एक साथ कर्बला में दाखिल होने की कोशिश की। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। जिस समय भीड़ कर्बला में दाखिल हुई और गेट गिरा उस समय का किसी के द्वारा बनाया गया वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
अचानक उमड़ी भीड़ की वजह से मची थी आपाधापी
चेहल्लुम के मौके पर बजाजा स्थित नाजिम साहब के इमामबाड़े में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने मजलिस पड़ी थी जिसमें 100 लोगों को गिन कर प्रवेश दिया गया था मजलिस में शामिल हुए लोगो के नामों की सूची भी पुलिस ने तैयार की थी। चेहल्लुम के अवसर पर कर्बला तालकटोरा में अजादारो के लिए भी नियम तैयार किए गए थे लेकिन शाम करीब 4 बजे अचानक उमड़ी भीड़ की वजह से कर्बला तालकटोरा के पीछे लगा गेट आपाधापी में गिर गया था।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें द यूपी खबर के साथ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :