क्रिकेट जगत के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी ने इस वजह से किया सुसाइड

केरल क्रिकेट के लिए बीते शुक्रवार एक दुखद खबर आई है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश कुमार की लाश उनके घर में लटकती मिली।सुरेश की पत्नी और बेटा जब शाम को घर पहुंचे तो उन्होंने कमरे में उनकी लाश देखी।केरल और रेलवे के लिए खेलने वाले सुरेश अंडर-19 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ भी खेले थे।

एम सुरेश कुमार ने 1992-93 में अपना रणजी डेब्यू किया था और 2005-06 तक उन्होंने 72 मुकाबले खेले. एम सुरेश कुमार ने इन 72 मुकाबलों में 1,657 रन बनाने के साथ ही 196 विकेट भी लिए. हालांकि सुरेश कुमार को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका कभी नहीं मिला.

सुरेश कुमार ने केरल के 52 रणजी मैच खेले और रेलवे के लिए उन्होंने 17 रणजी मैच खेले. सुरेश कुमार फिलहाल रेलवे में नौकरी कर रहे थे. सुरेश कुमार ने दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन और सेंट्रल जोन की तरफ से किस्मत आजमाई.

एम सुरेश ने इंडिया की ओर से अंडर 19 क्रिकेट खेला है. इतना ही नहीं एम सुरेश का 1992 में वनडे टीम में सिलेक्शन हुआ था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button