यूपी में सुबह की चाय से अपराध शुरू हो जाता है : कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह
योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह के बयान से सियासत गरमा गयी है, कांग्रेस एमएलसी ने बयान दिया है कि यूपी में सुबह की चाय से अपराध शुरू हो जाता है
योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ( Congress MLC Deepak Singh) के बयान से सियासत गरमा गयी है, कांग्रेस एमएलसी ने बयान दिया है कि यूपी में सुबह की चाय से अपराध शुरू हो जाता है। प्रदेश का हर व्यक्ति इन अपराधों से डरा हुआ है। यूपी में हुए कई घटनाओं पर एमएलसी दीपक सिंह ने सरकार पर तंज कसा है।
कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश इन दिनों गरमाया हुआ है, अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिगड़ती कानून व्यवथा का आरोप लगाकर विपक्ष की सरकार को घेर रखा है।
ये भी पढ़ें – हाथरस : हाथरस पीड़िता के घर पर संदिग्ध महिला दिखी, वीडियो वायरल
घटनाओं ने विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका दे दिया है
अब कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर बयान जारी किया कि यूपी में सुबह की चाय लेते दो दर्जन से ज्यादा अपराध हो चुके हैं, यहीं घटनाएं यूपी के लोगों को डराती हैं। यूपी में अराजकता का बोलबाला है। कांग्रेस एमएलसी के इस बयान से सियासत गरमा गयी है। इन दिनों हाथरस समेत कई घटनाओं ने विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका दे दिया है।
ये भी पढ़ें – हाथरस : हाथरस पीड़िता के घर पर संदिग्ध महिला दिखी, वीडियो वायरल
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी में विपक्ष सिर्फ अपना राजनैतिक कर्तव्य पार्टी के लिए पूरा करता है। कांग्रेस के पास न तो कार्यकर्त्ता हैं न ही जनाधार।
उन्होंने कहा कि हाथरस के आलावा कई ऐसे घटनाएं हैं जिसे विपक्ष ने अलग रंग देने की कोशिश की है। वहीँ समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का नाम बदलकर असुरक्षित प्रदेश कर देना चाहिए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार नहीं हैं।
ये भी पढ़े – आजमगढ : दंपति का सिर कुचलकर हत्या, इलाके में सनसनी
पिछले 48 घंटों में जिस तरह यूपी में कई आपराधिक वारदातें हुई हैं, उसने विपक्ष को बोलने का मौका दे दिया है। प्रदेश के अलग अलग जिलों में हुई वारदातों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। इन्हीं मुद्दों पर घिरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष को जवाब कैसे देंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :