बलिया: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, यह अपराधी हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में सिकन्दरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रद्युम्न सिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी दादर थाना सिकन्दरपुर को सिकंदर पुर गेट के पास स्कार्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है ।

बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में सिकन्दरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रद्युम्न सिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी दादर थाना सिकन्दरपुर को सिकंदर पुर गेट के पास स्कार्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है । स्कार्पियो स्कार्पियो गाड़ी नं0 UP21AS9729 जो नगरा से सिकन्दरपुर की तरफ जा रही थी सिकन्दरपुर गेट के पास पुलिस गाड़ी को रोक कर गाड़ी की तलाशी किया जामा तलाशी में स्कार्पियो में पीछे वाली सीट के नीचे एक झोले में रखा कुल 02 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ एवं अभियुक्त के पास से कुल 26700/-रू0 नकद बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर बताया कि यह पैसा एक जगह गांजा सप्लाई में मिला है ।
स्कार्पियो गाड़ी को 207MV Act के तहत सीज कर दिया गया है एवं गिरफ्तार अभियुक्त के विरूध्द थाना सिकन्दरपुर पर मु.अ.सं. 190/2020 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-
1- प्रद्युम्न सिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी दादर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
प्रद्युम्न सिंह उर्फ राहुल सिंह का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 877/17 धारा 147,148,338,504,427भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट ।
2. मु0अ0सं0 280/18 धारा 147,148,323,352,506 भादवि0 ।
3. मु0अ0सं0 54/19 धारा 352,323,504,341,364 भादवि0 ।
4. एनसीआर नं0 144/16 धारा 323 भादवि0 ।
5. क्र0सं0 30/19 धारा 110 जी ।
6. क्र0सं0 15/19 धारा गुण्डा एक्ट ।

Related Articles

Back to top button