गोरखपुर: 2 संदिग्ध अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे अपराध व अपाधियो पर अंकुश लगाने के लिए आदेश दिया गया था जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देश पर तेनुआ टोल प्लाजा पर वाहन और संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे अपराध व अपाधियो पर अंकुश लगाने के लिए आदेश दिया गया था जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देश पर तेनुआ टोल प्लाजा पर वाहन और संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी।

तभी उपनिरीक्षक दीपक कुमार सिंह द्वारा फोन पर उपनिरीक्षक अक्षय कुमार राय को सूचना दी गई की दो अपराधी किस्म के व्यक्ति बेलीपार से बागा गाढ़ा होते हुए तनवा टोल प्लाजा की तरफ जा रहे हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं सूचना पर उप निरीक्षक अभिषेक कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ बड़ागाड़ा पुल के नीचे पहुंचे ही थे की तभी उप निरीक्षक दीपक कुमार सिंह भी अपने सिपाहियों के साथ वहां पर पहुंच गए कुछ ही देर बाद ही मोटरसाइकिल से पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस ने घेराबंदी कर उन दोनों व्यक्तियों को रोक लिया गया गहन पूछताछ करने के बाद में एक ने अपना नाम दीपू बताया जो कि थाना खजनी का रहने वाला है वही दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल प्रजापति बताया है।

आपको बताते चलें कि अनिल प्रजापति थाना खजनी का टॉप 20 अपराधी है। पुलिस को तलाशी में इन दोनों के पास से मोटर साईकिल(बजाज) नं0 यू0पी0 53 जेड 5597 लाल रंग की तथा एक अदद तमंचा 312 बोर चालू हालत में तथा एक जिंदा कारतूस 312 बोर बरामद हुआ । दूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अनिल प्रजापति निवासी उपरोक्त बताया जिसके पास से तलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त के विरूद्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 709/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 710/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः-
1. दीपू यादव पुत्र परमदेव यादव निवासी नैयपुरा थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र 22

2. अनिल प्रजापति पुत्र दीनानाथ प्रजापति निवासी नैयपुरा थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र 21 वर्ष

बरामदगीः-
1. एक अदद तमंचा 312 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 312 बोर
2. एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
3. एक मोटर साईकिल(बजाज) नं0 – यू0पी0 53 जेड 5597

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1.उ0नि0 अभिषेक कुमार राय चौकी प्रभारी पिपरौली थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2.उ0नि0 दीपक कुमार सिंह चौकी प्रभारी नौसड़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3.उ0नि0 रमेशचन्द चौधरी थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4.हे0कां0 कुवर बहादुर सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
5.हे0कां0 ज्ञानधारी पाल थाना गीडा जनपद गोरखपुर

अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त अनिल प्रजापति पुत्र दीनानाथ प्रजापति निवासी नैयपुरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर थाना सहजनवा क्षेत्र में 12 लाख रूपये रंगदारी माँगने को लेकर
1. मु0अ0सं0 555/19 धारा 384/507 आईपीसी पंजीकृत है जिसमें दिनांक 16.11.2019 को थाना सहजनवा से जेल भेजा गया था ।
2. मु0अ0सं0 276/16 धारा 431बी थाना खजनी जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 555/17 धारा 323/325/504/506 आईपीसी थाना खजनी जनपद गोरखपुर
4. मु0अ0सं0 48/19 धारा 323/504/506/452 आईपीसी थाना खजनी जनपद गोरखपुर
5. मु0अ0सं0 54/19 धारा 147/148/149/323/452/504/506/307 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर
6. मु0अ0सं0 73/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खजनी जनपद गोरखपुर
7. मु0अ0सं0 590/2020 धारा 147/148/323/504/506/452 आईपीसी थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।

Related Articles

Back to top button