लखनऊ : श्री माधव मंदिर में प्रह्लाद मोदी ने किया कोरोना वॉरियर का सम्मान

डालीगंज स्थित ठाकुर द्वारा श्री माधव मन्दिर में लखनऊ आगमन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज

डालीगंज स्थित ठाकुर द्वारा श्री माधव मन्दिर में लखनऊ आगमन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रह्लाद मोदी ने पाँच कोरोना वारियर का सम्मान किया ये जानकारी कमेटी की महिला अध्यक्ष माया आनंद ने दी। प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि दो दिवसीय लखनऊ आगमन पर प्रह्लाद मोदी श्री माधव मन्दिर दर्शन करने को पहुँचे उपस्थित कमेटी के सदस्यगणो ने जोरदार स्वागत किया।

श्री राधा माधव सेवा संस्थान के बैनर तले कोविड 19 महामारी के समय समाज मे हर वर्गो तक अपनी सेवा देने वाले पाँच कोरोना वारियरो को सम्मानित किया जिसमें प्रसादम सेवा से फूडमेन विशाल, मनोज सिंह पुजारी बाबा, माया आनन्द, मनकामनेश्वर वार्ड से पूर्व सभासद रंजीत सिंह, को प्रह्लाद मोदी द्वारा राधे नाम फटका, तुलसी माला, श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया प्रह्लाद मोदी ने उद्बोधन में कहा कि समाज मे आध्यात्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने को प्रेरित करते उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में दिलचस्पी लेने वाले लोगों की वजह से ही इस समाज में संतुलन बना हुआ है जिससे समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है आत्मनिर्भर भारत सामाजिक कार्यों के बदौलत ही सम्भव है इसलिए समाज के सभी वर्गों के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चले एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना से ही समाज भारत आत्मनिर्भर बनेगा है। कमेटी अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, व्यापारी नेता अभिषेक खरे, ओमकार जायसवाल, धनश्याम अग्रवाल, मनीष गुप्ता, गोविंद साहू, श्याम जी साहू, राकेश साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button