मोहनलालगंज : जमीन दिलाने के नाम पर फंसा रिटायर्ड फौजी, हुई इतने लाख की ठगी

मोहनलालगंज के मऊ ग्राम पंचायत में जालसाजों ने मोहनलालगंज बनी मुख्य मार्ग पर जमीन बताकर पीछे

मोहनलालगंज के मऊ ग्राम पंचायत में जालसाजों ने मोहनलालगंज बनी मुख्य मार्ग पर जमीन बताकर पीछे की जमीन को 33 लाख रूपये में रिटायर्ड फौजी को बैनामा करा दिया। दो माह पूर्व अपने साथ धोखे की जानकारी पर आरोपी दबंगों से शिकायत करने पहुंचे रिटार्यड फौजी को आरोपियों ने मारपीट कर भगा दिया।

इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस के मुताबिक, सेना से रिटायर्ड फौजी छुटकऊ पुत्र सत्तीदीन निवासी केशवनगर रावतपुर, कल्याणपुर, कानपुर ने लिखित तहरीर देकर बताया कि सेना रिटायर्ड होने के बाद वर्ष 2017 में मोहनलालगंज से बनी रोड पर स्थित मऊ में स्थित भूमि को आरोपी अशोक कुमार पुत्र रामआसरे निवासी मौरावां रोड मोहनालगंज से अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी के नाम क्रय किया।

आरोपी ने इस भूमि को पीडित को यह बताकर बेचा कि यह भूमि मोहनलालगंज से बनी रोड पर स्थित है, जो कि उपनिबधंक मोहनलालगंज के यहा दर्ज बैनामे की चौहद्दी में भी क्रय किया गया प्लाट मोहनलालगंज से बनी रोड पर दर्शाया गया। जिसके बाद पीडित ने अपने प्लाट की बाउंड्री बनाकर निश्चिंत हो गया। बीते दो माह पूर्व प्लाट से रोड वाली साइड पर ऋषि द्विवेदी ने निर्माण शुरू किया।जिसका विरोध फौजी ने किया तो ऋषि द्विवेदी ने बताया कि यह उनकी पैतृक भूमि है और जो प्लाट आपने क्रय किया वह मेरे प्लाट के पीछे है। जिसके बाद अपने साथ हुए धोखे की शिकायत करने पीडित आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी अशोक कुमार अपने दो अन्य भाईयों राम किशोर और दिनेश कुमार के साथ मिलकर फौजी की लात घूंसों से पिटाई कर दी। जिसके बाद कोतवाली पहुंचे पीडि़त ने आरोपियों के पुलिस को तहरीर देकर कानूनी काररवाई की मांग की। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि पीडित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखा धड़ी सहित मारपीट की धाराओं में पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button