लखनऊ : कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षकों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हजरतगंज में

राजधानी लखनऊ में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हजरतगंज में जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बस में भरकर गिरफ्तारी कर आशियाना के इको गार्डन ले गई।

प्रदर्शनकारियों ने शासनादेश द्वारा के.जी.बी.वी के शिक्षक शिक्षिकाओं की संविदा समाप्ति और उससे उत्पन्न विसंगतियों के संबंध में प्रदर्शन किया। विभिन्न कस्तूरबा विद्यालय से आए शिक्षक, कर्मचारियों ने राज्य परियोजना निदेशक के विरुद्ध आवाज बुलंद की। प्रदर्शन कारियों ने भीख नहीं हमें न्याय चाहिए, शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान चाहिए.., कैसा है अजीब बर्ताव, शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति हो रहे भेदभाव.., हम को यह मंजूर नहीं विषय कोई भी गौण नहीं जैसे स्लोगन के नारे लगाए।

कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों ने राज्य परियोजना निदेशक पर शासनादेश के विधि विरुद्ध कार्य किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों का किए जा रहे उत्पीडऩ शोषण और जबरन सहमति पत्र लेकर पद परिवर्तन व सेवा समापन, नवीन चयन, पद स्थापन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button