सुरक्षा और कोविड प्रोटोकोल्स के साथ शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

फ़िरोज़ाबाद में आज यानि शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। टूंडला विधान सभा उप चुनाव को लेकर आज से नामांकन दाखिल होंगे। नामांकन प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी।  प्रशासन ने किए आयोग के नियमों के तहत इंतजाम किये है। 

फ़िरोज़ाबाद में आज यानि शुक्रवार से नामांकन ( nomination) प्रक्रिया शुरू होगी। टूंडला विधान सभा उप चुनाव को लेकर आज से नामांकन ( nomination)दाखिल होंगे। नामांकन प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी।  प्रशासन ने किए आयोग के नियमों के तहत इंतजाम किये है। 

तो वहीं दूसरी तरफ  बुलंदशहर में भी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बंदोबस्त किया गया है।

मुख्य गेट पर तलाशी के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।  बुलंदशहर सदर सीट पर उप चुनाव होना है। भाजपा विधायक के निधन के बाद रिक्त हुई है सदर सीट।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव का ऐलान कर चुका है। जिन आठ सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें दो सीटें समाजवादी पार्टी के पास हैं। ये दो सीटें जौनपुर की मल्हनी और रामपुर की स्वार सीट हैं। बाकी छह सीटें बीजेपी के पास है। इनमें से दो सीटें प्रदेश सरकार के मंत्रियों के निधन से खाली हुई हैं।

फिरोजाबाद की टूंडला सीट भारतीय जनता पार्टी के डॉ. एसपी सिंह बघेल के सांसद निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा देने से खाली हुई है. न्यायालय में विवाद लंबित होने के कारण यहां अब तक उप-चुनाव नहीं हुआ था. रामपुर की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम जीते थे. अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जन्मतिथि विवाद में निरस्त हुई.

उन्नाव की बांगरमऊ से भारतीय जनता पार्टी के कुलदीप सिंह सेंगर जीते थे. उनकी सदस्यता बलात्कार के एक मामले में उम्र कैद की सजा मिलने के कारण रद्द हुई थी. इसके अलावा जौनपुर के मल्हनी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पारसनाथ यादव जीते थे, लेकिन लंबी बीमारी में निधन होने के कारण यह सीट रिक्त हुई.

 

Related Articles

Back to top button