देहरादून : अनलॉक 5 में सिलसिलेवार छूट, प्राचार्य ने बुलाई बैठक
कोविड़ 19 से सतर्क रह कर स्कूली बच्चों को भी सुरक्षित रखने की शिक्षकों ने ली शपथ
कोविड-19 महामारी का खतरा अभी भी बना हुआ है लेकिन आर्थिक हालातों को देखते हुए भारत सरकार के साथ राज्य सरकार भी अनलॉक 5 में तमाम तरह की छूट प्रदान कर रही है। इसी तरह लंबे समय से बंद स्कूलों को भी सरकार धीरे-धीरे खोलने की कवायद शुरू कर रही है, हालांकि स्कूल खोलने का आदेश राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह कैसे कोविड-19 से निपट ते हुए स्कूल का संचालन करेगी।
लेकिन स्कूली बच्चों और शिक्षकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सभी स्कूलों के शिक्षकों को और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए शपथ दिलाई जा रही है ताकि स्कूल अगर खुलते हैं तो कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के साथ ही स्कूल खोले जाएं।
सरकारी आदेशों के पालन की शपथ ली
देहरादून के सबसे बड़े डीएवी इंटर कॉलेज में आज प्रधानमंत्री के आव्हान पर प्रधानाचार्य डॉ एके श्रीवास्तव ने अपने सभी स्टाफ को कोरोना महामारी से निपटने के उपायों पर ध्यान देते हुए भारत सरकार और राज्य सरकार के कानूनों का पालन कर कोरोना से बचाव के लिए सरकारी आदेशों के पालन की शपथ ली।
सभी शिक्षकों को शपथ दिलाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ मास्क जरूर लगाएंगे और स्कूल खुलने पर सभी स्कूल कक्षों का सैनिटाइज करने के बाद ही कक्षा में बच्चो को प्रवेश कराएंगे। इस अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :