लखनऊ : सपा ने मुख्यमंत्री को दी नसीहत, कहा इतिहास याद कर ले योगी
सपा प्रवक्ता एवं एमएलसी सुनील सिंह यादव साजन ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षियों की नसों में दंगे के आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री जी को सोचना चाहिए, कि वह अपना इतिहास कैसे भूल गए। उन्हें याद होना चाहिए कि अगर वो मुख्यमंत्री ना होते तो उन पर भी दर्जनों मुकदमे थे।
सपा प्रवक्ता एवं एमएलसी सुनील सिंह यादव साजन (SP MLC Sunil Singh Yadav Sajan)ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षियों की नसों में दंगे के आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री जी को सोचना चाहिए, कि वह अपना इतिहास कैसे भूल गए। उन्हें याद होना चाहिए कि अगर वो मुख्यमंत्री ना होते तो उन पर भी दर्जनों मुकदमे थे।
वहां के मंत्रियों पर भी दंगों के मुकदमे हैं
कहा कि उन्होंने अपने हाथों से ही अपने मुकदमे वापस ले लिए थे। देश में ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं होगा जिसने गंभीर धाराओं वाले मुकदमे खुद अपनी कलम से वापस ले लिए हो। मुख्यमंत्री जी जहां की बात कर रहे हैं वहां के मंत्रियों पर भी दंगों के मुकदमे हैं ।
उनके दिमाग में विकास की बात कभी नहीं आएगी
जिस प्रदेश के मुखिया पर दर्जनों मुकदमे हो वहां के हालात समझे जा सकते हैं । सरकार खुद चाहती है कि उत्तर प्रदेश में दंगे हो । जब उत्तर प्रदेश में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर दंगे कराने के गंभीर आरोप हो तो उनके दिमाग में विकास की बात कभी नहीं आएगी सिर्फ वो दंगों की ही बात करेंगे।
आपको बात दें कल यानि गुरुवार को सपा एलएलसी सुनील सिंह साजन ने हाथरस मामले में कहा था कि घटना ने योगी जी का भयानक चेहरा यूपी और देश के सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज SIT को हाथरस मामलें की जांच रिपोर्ट सरकार को सौपनी थी, जो आज नहीं कर पायी। सरकार ने उन्हें दस दिन का समय और दे दिया है। कोई न कोई बात तो है जो सच सामने नहीं आने दिया जा रहा है।
HCP के नेतृत्व में 6 जवान तैनात किये गए
हाथरस मामले में योगी सरकार सख्त रवैया अपना लिया है। परिवार को सुरक्षा देने के बाद अब हाथरस पीड़िता के घर (Hathras victim’s home) निगरानी सीसीटीवी (CCTV) कैमरो से होगी। बुलघड़ी कांड के बाद पीड़ित परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी हैं। पीड़िता के घर के बाहर सात जवान तैनात किये गए है। HCP के नेतृत्व में 6 जवान तैनात किये गए है। साथ ही पीड़िता के घर के गेट पर दो दारोगाओं की तैनाती की गयी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :