वाराणसी : अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अवैध प्लाटिंग ( illegal plotting) के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी। उपाध्यक्ष  द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा कल यानि गुरुवार को अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी।

यहाँ चला बुलडोजर

वार्ड-शिवपुर

1- शिवपुर वार्ड के अंतर्गत मौज़ा-छतरीपुर पर लगभग 10 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना-शिवपुर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
2- शिवपुर वार्ड के अंतर्गत मौज़ा-होलापुर (संत अतुलानन्द स्कूल के बगल में) पर लगभग 05 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

ज़ोनल अधिकारी-  परमानन्द यादव
अवर अभियंता-  प्रमोद तिवारी, पीएन दुबे,  रामचन्द्र एवं  आरके सिंह

वार्ड-दशाश्वमेध

1- दशाश्वमेध वार्ड के अंतर्गत मौज़ा-केराकतपुर में मोहित श्रीवास्तव द्वारा लगभग 35 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना-लोहाता पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

ज़ोनल अधिकारी- श्री वीरेंद्र प्रताप मिश्रा
अवर अभियंता- चन्द्रभान दीक्षित,  हीरालाल गुप्ता एवंसुरेन्द्र सिंह यादव

Related Articles

Back to top button