कासगंज : इस नर्सिंग होम में कोविड के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

नर्सिंग होम बंद किये जाने के बावजूद भी भर्ती किये जा रहे महिला मरीज. डिप्टी सीएमओ ने 48 घंटो तक नर्सिंग होम को पुर्णतय: बंद किये जाने के दिए निर्देश

  • कमला नर्सिंग होम में कोविड के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप.
  • नर्सिंग होम बंद किये जाने के बावजूद भी भर्ती किये जा रहे महिला मरीज.
  • डिप्टी सीएमओ ने 48 घंटो तक नर्सिंग होम को पुर्णतय: बंद किये जाने के दिए निर्देश.

कासगंज।जनपद के एक निजी हाॅस्पीटल में कोविड 19 का मरीज मिलने और उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेशो का पालन न करने पर आज गुरूवार को डिप्टी सीएमओ ने पहंुच कर कार्रवाई की है। उन्होंने हाॅस्पीटल को आग्रिम आदेषों तक बंद करने के निर्देष दिए हैं।

पूरा मामला शहर के दुर्गा काॅलोनी स्थित कमला नर्सिंग होम का है। नर्सिंग होम में पहुुंचे डिप्टी सीएमओ डाॅ. अभिनाश कुमार की माने तो हाॅस्पीटल संचालक की मां कमला देवी के अलावा एक अन्य मरीज में कोविड 19 का पाॅजिटिव मिला था। इसके बाद नर्सिंग होम को नोटिस भेजकर पांच दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए थे.

परंतु नोटिस मिलने के बावजूद भी मरीजो को भर्ती किया जा रहा था, मौके से एक सीजर की महिला मरीज भी मिली है।फिलहाल कमला नर्सिंग होम को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है, ताकि कोविड 19 के वायरस को नर्सिंग होम से समाप्त किया जाये।

Related Articles

Back to top button