पीएम के आगमन को लेकर अयोध्या में गृह मंत्रालय की टीम सजा रही फाइबर का राम मंदिर

  • श्रीरामजन्मभूमि पर गर्भगृह में विराजमान रामलला के विग्रह को करीब ढाई सौ मीटर पूरब अस्थाई मंदिर में लाने की तैयारी रविवार को गृह मंत्रालय की टीम ने संभाल ली है।
  • राममंदिर के लिए प्रधानमंत्री द्वारा भूमिपूजन करने से पहले विराजमान रामलला को शिफ्ट करने के साथ परिसर के समतलीकरण व गर्भगृह के पास से लोहे की बाड़ हटाने का काम भी होना है।
  • यह काम राममंदिर ट्रस्ट के बजाय गृहमंत्रालय ने रविवार को अपने हाथ में ले लिया है।
  • अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के ओएसडी अशोक कुमार सिंह के साथ गृह मंत्रालय दिल्ली से आए सात अन्य सदस्यों की टीम ने श्रीरामजन्मभूमि स्थित मानस भवन में दिल्ली से लाकर अस्थाई राममंदिर का पैनल, फ्रेम आदि सामग्री शनिवार रात में ही शिफ्ट कराई थी।
  • रविवार को सबसे पहले सख्त सुरक्षा ब्लूप्रिंट के तहत विराजमान रामलला के विग्रह को गर्भगृह से करीब ढाई सौ मीटर पूरब अस्थाई मंदिर में स्थापित करने के लिए ट्रस्ट की ओर से बनाए गए पक्के चबूतरे पर स्टील का फाउंडेशन तैयार करने का काम शुरू हुआ।
  • कड़ी सुरक्षा में वेल्डिंग मशीन मंगाकर तैयार किए गए पक्के चबूतरे पर स्टील का फाउंडेशन बनाने का काम शुरू हो गया है। इसी पर बुलेट प्रूफ फाइबर के मंदिर का फ्रेम कसा जाएगा, साथ ही गर्मी से बचाव को एयर कंडीशन भी लगेगा।
  • रविवार को सबसे पहले सख्त सुरक्षा ब्लूप्रिंट के तहत विराजमान रामलला के विग्रह को गर्भगृह से करीब ढाई सौ मीटर पूरब अस्थाई मंदिर में स्थापित करने के लिए ट्रस्ट की ओर से बनाए गए पक्के चबूतरे पर स्टील का फाउंडेशन तैयार करने का काम शुरू हुआ।

Related Articles

Back to top button