अमेठी : अपराधी मस्त पुलिस पस्त, कैसे होगा कानून का इकबाल कायम

अमेठी मे अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं जिसका नमूना आज गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र

अमेठी मे अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं जिसका नमूना आज गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महिमापुर गांव में देखने को मिला है जहां पर अपनी भांजी के घर आए 70 वर्षीय बुजुर्ग की रात्रि में घर के बाहर बरामदे में सोते समय धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया गया और रिश्तेदारों को कानो कान खबर तक नहीं लगी। इसकी जानकारी जैसे ही सुबह गांव वालों को लगी गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणो ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्म सिंह का पुरवा निवासी श्रीकृष्ण श्रीवास्तव पुत्र दौलत लाल श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के रामपुर में रह कर कमाते खाते थे । बताया जाता है कि इनके परिवार में भाइयों एवं उनके परिवार के अलावा और कोई भी नहीं था । मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद यह अपने घर वापस आए थे और तब से यही रह रहे थे । अभी पिछले 1 हफ्ते से यह अपने घर से अपनी भांजी के ससुराल गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महिमापुर गांव गए हुए थे और वहीं पर रह रहे थे । तभी बीती रात लगभग 3:30 बजे घर के बाहर सो रहे 70 वर्षीय श्री कृष्ण श्रीवास्तव की अज्ञात लोगों ने द्वारा धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी । जैसे ही इस बात की सूचना घर वालों तथा गांव वालों को लगी गांव में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। लोग बताते हैं कि यह अपनी भांजी को बहुत मानते थे । इसलिए आए दिन वहां आते जाते थे और रहा करते थे । कहा जा रहा है की भाइयों से संपत्ति का विवाद चल रहा था। इनकी संताने ना होने के चलते भाई बंधु इनकी संपत्ति हासिल करना चाहते थे। उनको इस बात का अंदेशा था कि कहीं वह अपनी जमीन जायदाद भांजी को ना दे दें । कहीं ना कहीं इसी के चलते उनकी हत्या हुई है अर्थात हत्या की वजह जमीनी विवाद निकल कर आ रहा है । फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी तक पुलिस महकमे ने नहीं किया है पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button