उन्नाव : पूर्व विधायक की बेटी ने उठाये सवाल, कहा – हमारे पिता का भी हो नार्को टेस्ट

देश की राजनीति में भूचाल ला देने वाले उन्नाव रेप केस को लेकर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी

देश की राजनीति में भूचाल ला देने वाले उन्नाव रेप केस को लेकर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने हाथरस केस में नार्को टेस्ट कराए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। ऐश्वर्या सेंगर ने कहा कि जब हमारे पिता नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार थे फिर पीड़ित पक्ष के मना कर देने से टेस्ट नही कराया गया और हमारे पिता को बिना सबूतों के ही सजा दे दी गई।प्रदेश के हाथरस कांड में सरकार की नार्को टेस्ट की अनुमति पर ऐश्वर्या ने अपने पिता के साथ किये गए भेदभाव पर ट्वीट कर सवाल खड़ा किया है।

सनद रहे कि उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से निर्वाचित भाजपा विधायक पर उनके ही गाँव माखी की एक लड़की ने नौकरी दिलवाने के नाम पर घर बुला कर रेप का आरोप लगाया था।जिसकी शिकायत के बाद भी मुकदमा न लिखें जाने से नाराज पीड़िता परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने गयी जिसके बाद कथित गैंग रेप को लेकर प्रदेश में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया।जिसके बाद प्रदेश सरकार ने मामलें की जांच सीबीआई से करायी जिसमे कुलदीप सिंह दोषी करार दिए गए।वर्तमान में वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

Related Articles

Back to top button