UP Board: आज से बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन शुरू, एक दिन में 50 कॉपियां होंगी चेक
THE UP KHABAR
UP Board: की 10वीं और 12वीं परीक्षा की काॅपियों का मूल्यांकन आज यानी 16 मार्च से शुरू हो गया है, पूरे उत्तरप्रदेश में बनाए गए 275 केंद्रों पर करीब 1.47 लाख परीक्षक द्वारा लगभग तीन करोड़ से ज्यादा काॅपियों को चेक किया जाना है।
आप को बता दें कि मूल्यांकन के समय जिन अभ्यर्थियों कि काॅपियों में 90 प्रतिशत या अधिक अंक मिलेंगे, उन अभ्यर्थियों कि काॅपी डिप्टी हेड एग्जामिनर के सामने प्रस्तुत कि जाएंगी, जिसके बाद उनकी सहमति लेकर मूल्यांकन की पुष्टि कि जाएंगी।
ये भी पढ़े विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वाले कोरोना से भी खतरनाक है-सीएम योगी
यूपी बोर्ड द्वारा मूल्यांकन केंद्र प्रभारी को भेजे गए निर्देशों जारी किया गया है, जिसके मुताबिक काॅपी जांच रहे हर एक परीक्षक को अंडरटेकिंग देनी होगी। इस बार यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 55 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी हैं।
ये भी पढ़े : अगर आप एंड्राइड फ़ोन से व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते है तो सावधान रहे
एक दिन में 50 कॉपियों को चेक करने की अनुमति :
बोर्ड ने एग्जामिनर की मनमानी रोकने के लिए एक दिन में कितनी कॉपियों को चेक करनी है, उसकी सीमा तय की है। इस सीमा के तहत 10वीं कक्षा की 50 आंसर शीट को चेक करने और 12वीं कक्षा कि 45 कॉपियों कि आंसर शीट को चेक करने की अनुमति मिली है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :