गाज़ियाबाद : आवास योजना से मिले घर में चल रहा वाटर प्लांट, लोगों में आक्रोश
लोनी राम पार्क पूजा कलोनी वार्ड नंबर 44 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लेकर मकान में खोला गया अवैध पानी का प्लांट गंदे पानी की बोतल बेचने पर स्थानीय लोगों ने गुस्सा जताया है।
लोनी राम पार्क पूजा कलोनी वार्ड नंबर 44 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लेकर मकान में खोला गया अवैध पानी का प्लांट (Water plant running )गंदे पानी की बोतल बेचने पर स्थानीय लोगों ने गुस्सा जताया है।
शहर के अलग-अलग इलाकों में खूब फल-फूल रहा है
जिले की अनुमानित आबादी करीब 20 लाख है, जिनमें से करीब 12 से 15 लाख लोग 20 लीटर की बोतल में बिकने वाला पानी खरीद कर पीते हैं। शहर में एक बोतल पानी 25 से 40 रुपये तक में बेचा जाता है। डिमांड अधिक होने के कारण बोरिंग के पानी को ट्रीट कर 20 लीटर के जार में पैक कर वॉटर सप्लाई करने का करोबार शहर के अलग-अलग इलाकों में खूब फल-फूल रहा है।
जल दोहन करने वाले आरओ प्लांटों पर कब कसेगा शिकंजा
अनुमान है कि शहर और आसपास 200 से अधिक छोटे-बड़े आरओ प्लांट हैं। इन्हें चलाने के लिए इनके पास किसी तरह का लाइसेंस भी नहीं है। नगर निगम अवैध रूप से जल दोहन करने वाले आरओ प्लांटों पर कब कसेगा शिकंजा।
क्लोरीन मिलाकर मिलरन वाटर के रूप में बेची जाती है
ऐसा ही एक मामला अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ लेकर बनाए गए मकान में अवैध रूप से खोला गया पानी का प्लांट न तो कोई मकान के अंदर रहता पाया गया पानी का आवेद प्लान्ट लगा कर जनता को जहर बेचते दिखा पानी प्लान्ट संचालक न तो पानी की टीडीएस मात्रा का पता है ओर पानी में क्लोरीन मिलाकर मिलरन वाटर के रूप में बेची जाती है।
पानी कि बोतल वही भोली भाली जनता को यह भी नहीं पता कि पानी के अंदर कितनी क्लोरीन की मात्रा है ज्यादा क्लोरीन की मात्रा कसे उनको क्या नुकसान है इस तरीके के पानी से अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न भी हो जाती है न ही कोई इनके पास वैधानिक दस्तावेज होते हैं स्थानीय लोगो का कहना है कि उक्त व्यक्ति पैसे से प्रॉपर्टी डीलर है ओर इसके कई मकान है कई दिन से पानी के प्लांट से गन्दा पानी की बोतल बेचने पर गुस्साए स्थानीय लोग
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :