बलरामपुर : वीडियो देख रहे बच्चों को करेंट लगने से सनसनी

बलरामपुर जनपद थाना हर्रैया के मजगवा गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान गांव के कई लोग वीडियो को देख रहे थे तभी अचानक आपस मे करेंट के दो तार टकरा जाने से करीब एक दर्जन बच्चे करेंट के चपेट में आ गए।

बलरामपुर जनपद थाना हर्रैया के मजगवा गांव में मांगलिक कार्यक्रम (Manglik program) के दौरान गांव के कई लोग वीडियो को देख रहे थे तभी अचानक आपस मे करेंट के दो तार टकरा जाने से करीब एक दर्जन बच्चे करेंट के चपेट में आ गए। सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में भर्ती कराया गया।

जहां पर आधा से ज्यादा दर्जन बच्चे ठीक हो कर घर छोड़ दिया गया और तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला मेमोरियल के लिए रेफर किया गया जहां पर तीनों बच्चों की हालत सामान्य बनी हुई है पीड़ित परिजनों ने बताया कि गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान पर्दे का वीडियो लगवाया गया था बच्चे देख रहे थे।

बच्चे तार के चपेट में आ गए और यह हादसा हो गया

अचानक दो तार आपस में टकरा गए जिससे एक दर्जन से ज्यादा बच्चे करंट की चपेट में आ गए| यह घटना उस वक्त घट गया जब पहले जनरेटर से वीडियो चल रहा था और लाइट आ जाने पर वीडियो को हाईटेशन करेंट कर दिया और बच्चों ने देखा कि दो तार आपस मे टकरा गए तभी बच्चे भागना शुरू किए तभी सभी बच्चे तार के चपेट में आ गए और यह हादसा हो गया।

ज्यादा दर्जन बच्चों को ट्रीटमेंट देकर घर वापस भेज दिया

जिसमें तीन की हालत मौके पर गंभीर हो गई और आधा से ज्यादा दर्जन बच्चे घायल हो गए सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा लाया गया जहां पर उनके इलाज के बाद इसे देखते हुए डॉक्टर ने 3 बच्चों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया और आधा से ज्यादा दर्जन बच्चों को ट्रीटमेंट देकर घर वापस भेज दिया।

जिनको मामूली करंट का चपेट था लगा था वही पूरे मामले को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं जहां मौके पर मेमोरियल चिकित्सालय में पहुंचकर सदर एसडीएम डॉ नगेंद्र नाथ यादव ने तीनों बच्चों के हालातों का जायजा लिया सभी 3 बच्चों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button