रायबरेली : सिंचाई विभाग की हीलाहवाली, थाने से बाहर हुई पुलिस

रायबरेली के सिचाई विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण आये दिन किसान से लेकर आम आदमी को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

रायबरेली के सिचाई विभाग ( irrigation department) के अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण आये दिन किसान से लेकर आम आदमी को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।जिले से निकल रही नहरों में कटान होने के कारण कभी किसानों की फसल खराब हो जाती है तो कभी आम आदमी को जलभराव से दो चार होना पड़ता है।

पुलिस वालों को भी आने जाने में जलभराव का सामना करना पड़ा

ताजा मामला जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र का है जंहा कोतवाली के पीछे से निकली नहर की पटरी कट जाने के कारण लोगो के घरों में पानी भर गया जिससे उन्हें घर से निकलने के लिए दो चार होना पड़ा। सबसे बुरा हाल तो लालगंज कोतवाली है जंहा जलभराव से फरियादियों को समस्या बताने जाने की समस्या खड़ी हो गई वही पुलिस वालों को भी आने जाने में जलभराव का सामना करना पड़ा।

दरअसल लालगंज कोतवाली के पीछे गांधी नगर मोहल्ला है जंहा से शारदा नहर निकली है।जोकि उन्नाव से आई है।बीती रात नहर की पटरी कट जाने से नहर का पानी लोगो के घरों में घुस गया।मामला रात का होने के कारण अफ़रा तफरी मच गई।

जिससे रात भर लोगो को परेशान होना पड़ा

हद तो तब हो गई जब कोतवाली परिसर में भी चारो तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा।लोगो ने इसकी सूचना सिचाई विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन उनके कानों में जूं नही रेंगी।पुलिस के अधिकारियों ने भी सूचना दी लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नही हुआ।जिससे रात भर लोगो को परेशान होना पड़ा।सुबह विभागीय कर्मचारी आये और उन्होंने फौरी तौर पर नहर की पटरी को ठीक कर दिया।लेकिन अब लोगो के मन मे ये डर है कि अब कभी भी ये समस्या फिर खड़ी हो सकती है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button