लखनऊ : निजीकरण नहीं, भ्रष्टाचार पर रोक लगाए सरकार : संजय सिंह

मंगलवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह से हड़ताली बिजली कर्मियों ने मुलाकात की और समर्थन मांगा

लखनऊ। मंगलवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे आम आदमी (Aam Aadmi Party)पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ( AAP MP Sanjay Singh,) से हड़ताली बिजली कर्मियों ने मुलाकात की और समर्थन मांगा।

रेल बेच दी, सेल बेच दी, हवाई अड्डा भी बेंच दिया

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने हड़ताली बिजली कर्मियों को हर संघर्ष में साथ का भरोसा दिया। आप सांसद ने कहा कि मोदी सरकार सब कुछ बेचने में जुटी है। रेल बेच दी, सेल बेच दी, हवाई अड्डा भी बेंच दिया।

देश में कुछ भी नहीं बचा, जो इनकी निगाह में न हो और यह उसे बेचने की फिराक में न हो। आप सांसद ने आरोप लगाया कि योगी मोदी सरकार यह सब अपने कारोबारी मित्र अडानी और अंबानी को फायदा दिलाने के लिए साजिश के तहत कर रही है।

महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में योगी के राज में ही मिल रही है

दिल्ली सरकार में 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है और 400 यूनिट तक आधे रेट पर। दिल्ली की बिजली व्यवस्था उत्तर प्रदेश से सस्ती और अच्छी है।उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में योगी के राज में ही मिल रही है।

आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टाचार पर नियंत्रण कर नहीं पा रही उल्टे वह बिजली विभाग को ही बेचने पर तुल गई है। योगी सरकार को इसके कारणों की तह में जाना चाहिए और  भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button