कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में देखने को मिला उछाल, सेंसेक्स पहुंचा 40 हजार के पार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क बढ़त के साथ खुले।कारोबार के शुरुआती सत्र में बॉम्बे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 242.08 अंक या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 40121.03 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्ससचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 142.20 अंक या 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11881.10 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 325.37 अंकों की तेजी के साथ 40,204.32 पर खुला और 40,331.31 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,183.37 रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 96.55 अंकों की तेजी के साथ 11,835.40 पर खुला और 11,865.75 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 11,820.20 रहा.
बाजार के जानकार बताते हैं कि ग्लोबल मार्केट से लगातार मिल रहे सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :