बाँदा : पंचायत चुनाव की रणभेरी बजते ही प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

जिला पंचायती चुनाव की नजदीकियों को देखते हए सभी पार्टियां अपनी-२ ताकत झोंकने में लग गयी है । आज बाँदा के जिला पंचायत भवन में पंचायत चुनाव की भाजपा की मण्डल बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यछ दया शंकर सिंह ने बैठक में अध्यक्षता की ।

जिला पंचायती चुनाव की नजदीकियों को देखते हए सभी पार्टियां अपनी- अपनी ताकत झोंकने में लग गयी है । आज बाँदा के जिला पंचायत भवन में पंचायत चुनाव की भाजपा की मण्डल बैठक  ( BJP’s board meeting)सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दया शंकर सिंह ने बैठक में अध्यक्षता की ।

आगामी पंचायत चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए बाँदा के जिला पंचगयत भवन में आज भाजपा की मण्डल बैठक समपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दया शंकर सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव का समय चल रहा है।

प्रधानी चुनाव में प्रत्याशियों पर चर्चा हुई

प्रधानी का चुनाव सम्पन्न होना है जिसमे आज चारो जिलों के प्रभारी बनाये गए है इनकी बैठक ली गयी व प्रधानी चुनाव में प्रत्याशियों पर चर्चा हुई व उनकी दिशा निर्देश दिए गए कि किस तरह से इस बार भी हमे भाजपा का परचम लहराना है ।

योगी जी ने सीबीआई जांच के आदेश दिए है

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें उम्मीद ही नही बल्कि विश्वास है कि इस बार अधिकतम प्रधान भाजपा के बनेंगे और भाजपा का परचम फिर लहराएगा । हाथरस कांड को लेकर प्रदेश अध्यछ ने कहा कि योगी जी ने सीबीआई जांच के आदेश दिए है, किसी के साथ अन्याय नही होगा ।

बाईट – दया शंकर सिंह (प्रदेश अध्यवह, भाजपा)

REPORT – DEVANAND SINGH

Related Articles

Back to top button