यूपी : सरकार ने दिए निर्देश वुमन पॉवर लाइन होगी अब और मजबूत

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए ‘सेफ सिटी

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए ‘सेफ सिटी परियोजना’ के अन्तर्गत ‘महिला पॉवर लाइन 1090’ में ‘डाटा एनालिटिक्स सेंटर’ की स्थापना की जा रही है। शासन द्वारा इस परियोजना को यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यहां बताया कि इस ‘डाटा एनालिटिक्स’ सेंटर में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की शिकायतों का डेटा एकत्र कर उसके विश्लेषण एवं मिलान की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ऐसे अपराधों, विशेष रूप से छेड़खानी के ‘हॉटस्पॉट’ का चिह्नीकरण कर तथा मासिक समीक्षा के आधार पर जनपद पुलिस एवं ‘एण्टी रोमियो स्क्वाड’ को और अधिक सक्रिय किया जा सकेगा।

अवस्थी ने बताया कि ‘सेफ सिटी परियोजना’ के अन्तर्गत 1090 की साइबर सेल को सुदृढ़ीकृत किया गया है। इसके अन्तर्गत अत्याधुनिक साइबर फॉरेन्सिक माध्यमों का उपयोग करते हुए इस प्रकार की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button