जानिए कैसे दूर किया जाए थ्रेडिंग में होने वाली जलन व दाने को
आमतौर पर देखा गया है कि जब लड़किया थ्रेडिंग बनवाती है तो थ्रेडिंग के बाद अधिकतर त्वचा पर दाने हो जाते हैं। जिन की त्वचा मुलायम होती है उन लोगों मेें जलन के साथ दाने की समस्या अधिक पाई जाती है।अगर आप भी थ्रेडिंग के बाद इन समस्याओं को झेलती हैं तो आप इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर इस समस्या को दूर कर सकते है।
गुलाब जल
गुलाब जल का वैसे तो बहुत फायदा है लेकिन क्या आप जानते है थ्रेडिंग के बाद इसे लगाने से त्वचा का लालपन दूर हो जाता है। इसके उपयोग से दाने भी सही हो जाते है। इससे त्वचा भी ग्लो करता है।
खीरा
थ्रेडिंग के बाद आपकी त्वचा पर जलन या दाने होने लगे तो आप खीरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। करीब 2-3 मिनट तक खीरे को जलन वाली जगह पर लगा कर रखें खीरा ठंडा होता है। जिसके कारण जलन वाली जगह पर लगाने से जल्द ही राहत मिल जाती है।
कच्चा दूध
बर्फ
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :