झाँसी :जिला कारागार में कैदी के साथ हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप
झांसी के जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने पीपल के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी लगते ही जेल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
झांसी के जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने पीपल के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी लगते ही जेल में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। सभी मौके पर पहुंचे और जरूरी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मामला जिला जेल झांसी का है। जहां बुधवार की शाम सभी कैदी अपनी बैरको की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लगभग 7:00 बजे किसी ने देखा कि बैरक के बाहर लगे पीपल के पेड़ पर एक कैदी गमछे के सहारे फांसी पर लटक रहा है । इसकी जानकारी तत्काल जेल के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने उसको नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
बताया गया है कि मृतक झाँसी के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़पुरा निवासी नंद राम उर्फ नन्दू था। वह हत्या व एससी एसटी के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था ।
आत्महत्या के कारणों की कोई भी व्यक्ति सही से जानकारी नहीं
सूत्रों के अनुसार 2010 में वह बंद हुआ था जबकि दिसम्बर 2012 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी । तब से वह लगातार जेल में ही था । नंदू द्वारा की गई इस आत्महत्या के कारणों की कोई भी व्यक्ति सही से जानकारी नहीं दे सका। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों ने पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
रिपोर्टर-मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :