मिर्ज़ापुर की बेटी ने रोशन किया का नाम

काशी हिन्दू विश्व विघालय वाराणासी की सोमवार रात आठ बजे जारी वी0काम आल इंडिया प्रवेश परीक्षा 2020 में क्षेत्र के बसाढ़ी गाँव के चारा मशीन चलाने वाले की बेटी अर्चना सिंह पटेल ने टॉप किया है। 450 पूर्णाक में 347 अंक हासिल किया है।

मिर्ज़ापुर: काशी हिन्दू विश्व विघालय वाराणासी की सोमवार रात आठ बजे जारी वी0काम आल इंडिया प्रवेश परीक्षा 2020 में क्षेत्र के बसाढ़ी गाँव के चारा मशीन चलाने वाले की बेटी अर्चना सिंह पटेल ने टॉप किया है। 450 पूर्णाक में 347 अंक हासिल किया है।अहरौरा क्षेत्र के बसाढ़ी गांव निवासी एक विघे खेत के छोटे काश्तकार रामजी सिंह पटेल पढ़े लिखे न होने के बावजूद भी बेटी को जो तालीम दी उसने पूरे जिले को गर्वान्वित किया है।गरीबी में पली बढ़ी अर्चना को पिता ने पढ़ाई में गरीबी को कभी ढाल नहीं बनने दिया।हाईस्कूल की पढ़ाई सैंडिल पब्लिक स्कूल वाराणासी व इंटर आर.एस. कान्वेंट सैनिक स्कूल आशापुर से 2020 में पूरा की।उसके बाद अपनी तैयारी कामर्स नेशन यूट्यूब चैनल पर पढ़ाई कर टॉपर बनी।जिनमें शिक्षक प्रभु नारायण पटेल व अमन खरे का विशेष योगदान रहा है।

तीन बहन व दो भाई में सबसे छोटी अर्चना पटेल को इस मुकाम पर पहुचने में माता चंपा देवी व पिता रामजी सिंह पटेल का अथक परिश्रम रहा।छोटे से काश्तकार होने के बाद भी अपने अथक परिश्रम से अपने बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं जिनमें दो बेटियां बीएससी व एम फिल कर रहीं हैं यह कोई छोटी बात नहीं है।

टॉपर अर्चना ने अपनी सफलता का श्रेय चारा मशीन से पुआल की कटाई कर इस मुकाम पहुचाने वाले अपने पिता व माता को दिया है।जिसने बेटी की हर अरमानों को पूरा किया।अर्चना ने बताया कि उसकी सपना सीए बनने का है।माँ पिता के सपनों को पूरा करना है।

30 हजार से अधिक लोगो ने आवेदन किया था, पिता गांव गांव चारा मशीन से पुआल काटकर चलाते हैं गृहस्थी का खर्च, साथ ही अर्चना सिंह पटेल को फोन कर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल ने बधाई दी।

इस अवसर पर विजय नारायन, कैलाश सिंह,तेज बहादुर,रामपोष सिंह सहित अन्य लोग इस बिटिया को आगे बढ़ने के लिए बधाई दिया।

Related Articles

Back to top button