पीलीभीत : एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, फिर….
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में मकान पर कब्जा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में मकान पर कब्जा करने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच पहले लाठी-डंडों से जमकर संघर्ष हुआ बाद में दोनों ओर से गोलियां चली। गोली लगने से घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया, घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया। नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी राजेश्वर प्रसाद गंगवार व इसी मोहल्ले में रह रहे उनके बहनोई अवध बिहारी के बीच मोहल्ले में स्थित मकान पर कब्जा करने को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। विवाद उस समय बढ़ गया जब अवध बिहारी अपने आधा दर्जन साथियों के साथ बंद मकान पर कब्जा करने के लिए सीढ़ी लगाकर अंदर पहुंच गए ताला तोड़ने के बाद जैसे ही अंदर घुसने लगे तो राजेश्वर प्रसाद गंगवार पक्ष के लोगों ने विरोध किया देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से संघर्ष होने लगा। बाद में दोनों ओर से गोलियां चलने लगी इस दौरान अवध बिहारी के साथ आए बरेली जनपद के थाना भुता क्षेत्र के ग्राम रसूला निवासी पवन कुमार (28 वर्ष) के सीने में गोली लग जाने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :