ठंड के मौसम में अपनी ड्राई स्किन को बनाए सॉफ्ट वो भी घर में रखी इन चीजों की मदद से…

अगर आपकी त्वचा रूखी है और आप इसकी देखभाल में लापरवाही करते हैं तो उम्र से पहले आपकी त्वचा बूढ़ी नज़र आने लगेगी। मौसम बदलने, धूप में रहने, साबुन का अधिक इस्तेमाल करने आदि कुछ कारण हैं जिससे त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है। कुछ लोगों की त्वचा आनुवांशिक भी ड्राई होती है।

ड्राई स्किन वालों के चेहरे पर झुर्रियां जल्दी पड़ती हैं ऐसे में इस तरह की स्किन वाले लोगों को ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। हालांकि बाज़ार में बहुत से क्रीम और लोशन मिलते हैं जो रूखी त्वचा के ट्रीटमेंट का वादा करते हैं लेकिन यह उपाय अस्थाई होते हैं और इनमें मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

घी से बनाएं मॉइस्चराइजिंग क्रीम- घी से अच्छा मॉइस्चराइजर क्रीम कुछ नहीं हो सकता. घी त्वचा को हाइड्रेट और बेदाग भी बनाता है जिससे स्किन ग्लो करने लगती है. त्वचा को कोमल बनाने के लिए कच्चे दूध और बेसन के पेस्ट में घी मिलाएं. इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और धीरे- धीरे मालिश करें. 15 मिनट के बाद इसे धो लें.

फटे होठों से छुटकारा- सर्दियों में हर किसी को फटे होंठ की समस्या रहती है. घी सर्दियों में भी होठों को मुलायम बनाए रखता है. सोने से पहले अपने होठों पर थोड़ी मात्रा में घी लगाएं. कुछ मिनट तक मालिश करें और इसे लगा छोड़ दें. अगली सुबह पानी से धो लें.

बालों में नमी बनाए रखता है- नमी की वजह से बाल बेजान होकर उलझने लगते हैं. सर्दियों में बालों की ये समस्या और बढ़ जाती है. घी में फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों में नमी बनाए रखता है. घी बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है. 1 चम्मच घी गर्म कर इससे बालों में मसाज करें और 2 घंटे के बाद शैंपू से धो लें.

Related Articles

Back to top button