अमेठी : योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी पर लगा ये बड़ा आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई
अमेठी से एक बड़ी खबर आ रही है जहां योगी सरकार में राज्यमंत्री सुरेश पासी पर उनके ही क्षेत्र में एक बड़ा आरोप लगा है।
अमेठी से एक बड़ी खबर आ रही है जहां योगी सरकार में राज्यमंत्री सुरेश पासी पर उनके ही क्षेत्र में एक बड़ा आरोप लगा है। जहां अमेठी के ब्लॉक बाजार शुक्ल क्षेत्र धनेशा राजपूत में रहने वाले पीड़ित फूलचंद ने पुलिस अधीक्षक अमेठी को शपथ पत्र देकर क्षेत्र के राज्यमंत्री सुरेश पासी से जान का खतरा बताया है इसके साथ ही कथित तौर पर उनके रिश्तेदारों द्वारा जमीन हथियाने का आरोप भी लगाया गया है वही फूलचंद ने बताया कि राज्यमंत्री द्वारा मेरा व मेरे पुत्र का अपहरण किया गया व मुझसे जबरदस्ती सादे पेपर पर सिग्नेचर करवा लिया गया और मेरी जमीन को हथिया लिया गया राज्यमंत्री सुरेश पासी के उनके रिश्तेदारों द्वारा जमीन को लिया गया है और हमारी जमीन में बनी दीवाल के निर्माण को गिरा कर कब्जा कर लिया गया है और वही इन्हीं के बिधानसभा क्षेत्र के अनुराग मिश्रा ने भी मंत्री जी से अपनी जान का खतरा बताया है।और वही इस पूरे मामले पर राज्यमंत्री ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा और कहा कि क्षेत्र के कुछ विपक्षी पार्टियों के लोगों द्वारा मुझ पर फर्जी आरोप लगाया जा रहा है जबकि योगी सरकार में प्रत्येक लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है और मेरा कोई भी संबंध इस मामले से नहीं है मेरा कोई रिश्तेदार भी ब्लॉक क्षेत्र शुकुल बाजार में नहीं है गलत आरोप लगाकर प्रसिद्धि पाने का प्रयास किया जा रहा है और ऐसी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पीड़ित फूलचंद ने बताया की धनेशा राजपूत शुकुल बाजार का मैं रहने वाला हूं और हमारी जो परिवारिक दुश्मनी है और जमीनी विवाद के कारण रुपेश,अरविंद और सोहनलाल प्रधान ने मिलकर हमारे बेटे को अगवा किया और मुझसे कहा कि मंत्री जी के सामने चलकर जो मैं कहूं वह कहो और मुझको जबरन ले जाकर कहलवाया गया कि इनके दोनों लोगों के नाम मुकदमा दायर कराओ जबकि यह दोनों लोग बिल्कुल बेकसूर हैं राम लखन शुक्ला और अनुराग मिश्रा दोनो लोग बेकसूर हैं और हमको डरा धमका कर हमारे बच्चे को अगवा करवा कर हमे मजबूर किया गया। यह मंत्री जी का ही हाथ है किसी और का नहीं है मंत्री जी सुरेश पासी हैं क्योंकि हमे गेस्टहाउस मे मंत्री जी के पास ले जाया गया मंत्री जी बैठे थे और
उनके सामने ही मेरा बयान लिया गया और मंत्री जी ने थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल साहब को बोला कि एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करो हमने डर कर साइन कर दिया डर के मारे हमे ईमानदार आदमी को बदनाम करना पड़ा मैं ईमानदार आदमी की कैसे बुराई करूं लेकिन डर बस ऐसा मैंने किया अब मैं सही बात कहने के लिए सबके सामने आया हूं अरविंद सोहन लाल और रुपेश ने हमारे बच्चे का अपहरण करवाया था रूपेश अरविंद और सोहनलाल ने हमें गाड़ी में भरकर मंत्री जी के पास ले गए थे मजबूरी में हमसे जबरन राम लखन और अनुराग के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया जबकि यह लोग हमको पैसा दिए हैं और हमसे इन बेकसूर लोगों के खिलाफ जबरदस्ती दस्खत कराया गया मै क्या करता मै मजबूर था अपने बच्चे को बचाने के लिए मुझे शरीफ आदमी को फसाने के लिए मजबूर किया गया जबकि राम लखन और अनुराग दोनो लोग बेकसूर है।अब मै सच्चाई सबके सामने बता रहा हूं।
वहीं पीड़ित अनुराग मिश्रा ने बताया की इन्हौना रुदौली रोड है उस पर हम लोग फूलचंद से डीएम साहब से परमिशन लेकर के बैनामा कराए और प्रशासन के सहयोग से हमको कब्जा दिलवाया गया और 10 फुट की ऊंची हमारी बाउंड्री बनी थी उसको राज्य मंत्री सुरेश पासी के कथित रिसतेदारो ने मंत्री के इसारे से उसको गिरवा कर जबरदस्ती हमारे ऊपर राज्य मंत्री सुरेश पासी के सह से उनके कथित रिश्तेदारों ने जबरन कब्जा करवा लिया राज्य मंत्री जी ने हमारे ऊपर 420, 419 एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करवाया गया और भविष्य में सुरेश पासी जी मेरी हत्या भी करवा सकते हैं मुझे उनसे खतरा है मैं लखनऊ में रहता हूं मैं यहां आता जाता रहता हूं हमारी जान का खतरा है मैं यह चाहता हूं कि प्रशासन हमारी मदद करें और प्रशासन द्वारा हमारी जमीन दिलवाई जाए और हमारे साथ न्याय किया जाए
वहीं पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए राज्यमंत्री सुरेश पासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मैं आप सबके चैनल के माध्यम से बताना चाहता हूं कि 2017 से जबसे जगदीशपुर की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया और मैं यहाँ का विधायक बना हूं तब से मैं जगदीशपुर विधानसभा की जनता के हित मे काम कर रहा हूँ इससे पहले कई भूमाफिया हमारी विधानसभा में सक्रिय थे जो कि बसपा और कांग्रेस के थे जिन्होंने शुकुल बाजार में व्यापारियों की बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जा किए हुए थे अब जब उनसे वह कब्जा छूट रहा है तो आरोप लगा रहे है रही बात हमारे ऊपर आरोप लगाने की तो जिसकी जमीन है उसको एसडीएम डीएम के पास जाना चाहिए और थाने में जाना चाहिए और अधिकारियों के पास जाना चाहिए और कार्रवाई करवानी चाहिए आज तक हमने किसी गलत व्यक्ति का साथ नहीं दिया है भूमाफिया परेशान हैं मैं जनता के लिए विधायक बना हूं जनता के हित में काम करता और करता रहूंगा और मै भूमाफियाओं का साथ नही दूगा।जिस तरह लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं उसी तरह हमको भी बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं पिछले बार सपा बसपा और कांग्रेश तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़े थे फिर भी मुझे एक लाख दो हजार वोट मिले थे जनता ने हमे चुना है मै जनता के साथ न्याय करूंगा और ऐ लोग हमारे ऊपर बे बुनियादी आरोप लगा रहे है, हमारी विधानसभा में हमारी दो ही रिस्तेदारी है हमारा ननिहाल है और मेरी ही बिधान सभा में मेरी बहन व्याही है जो जामो ब्लॉक मे है इसके अलावा मेरा कोई इस क्षेत्र में रिस्तेदार नही है शुक्ल बाजार ब्लॉक में मेरी कोई रिस्तेदारी नही है इस मामले से मेरा कोई लेना देना नही है यह सिर्फ हमारी सरकार और हमें बदनाम करने की साजिश रच रहे है मामले से इससे मेरा कोई वास्ता नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :