घोटाला करने वालों के हाथों में दी गई जांच की ज़िम्मेदार

THE UP KHABAR 

नगर निगम में मंहगे पार्ट्स घोटाले को फिर अंजाम देने की तैयारी शुरू हो चुकी है, निगम प्रशाशन ने फिर से उन्ही इंजीनियरों को बकाया भुगतान से पहले जांच करने के लिए बनाई गई कमेटी में शामिल कर लिया गया है, जो पहले इसी महंगी प्रॉपर्टी  खरीदने के घोटाले में दोषी पाए गए थे, जबकि दोषी पाए जाने के बाद उनके कार्यशाला से हटाकर किसी दूसरी जगह संबद्व किया जाना चाहिए था.

Nagar Nigam

ये भी पढ़े : भागीदारी संकल्प मोर्चा रैली में जाते हुए जिसकी संख्या जितनी भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी

पिछले साल नगर निगम में क़रीब 16 करोड़ रुपए की लागत से गाड़ियों के पार्ट्स की मंहगी दर पर खार्रेड कर सामने आया था, जिसके बाद मामले की सख्त जांच शुरू हुई थी, जिसको ले कर एक कमेटी भी बनाई गई थी, इसमें बीते वित्तीय वर्ष के कुछ महीने की जांच में 80.27 लाख रुपए का घोटाला सामने आने पर आपूर्ति करने वाली 18 फर्मो से 80.27 लाख रुपए की रिकवरी की गई थी।

ये भी पढ़े : हमीरपूर्व के को-आपरेटिव चेयरमैन पुष्पेन्द्र यादव के पिता के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक

अब फर्मो का बकाया भुगतान करने से पहले ही जांच कराइ जाएगी।

Related Articles

Back to top button