डोईवाला : मास्त नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा सामान, लिए गए ये बड़े फैसले
कोरोना महामारी का खतरा अभी भी बना हुआ है जिस कारण शासन प्रशासन लगातार लोगों से सतर्क रहने
कोरोना महामारी का खतरा अभी भी बना हुआ है जिस कारण शासन प्रशासन लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है, तो वही जरूरी सुरक्षा के उपायों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में डोईवाला बाजार में अब बिना मास्क आने वाले लोगों को जहां दुकानदार सामान नहीं देंगे तो वही बिना मास्को वालों के साथ सरकारी कर्मचारी भी सख्ती से पेश आने वाले हैं, और बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को किसी भी सरकारी कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने व्यापार संघ के साथ बैठक करते हुए अनलॉक 5 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सभी से सहयोग की अपील की इस अवसर पर राज्य मंत्री करन सिंह बोरा ने भी लोगों से अपील की है कि सरकार कोविड-19 से निबटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और काफी हद तक को रोना पर काबू पाया जा चुका है इसलिए लोग अभी भी सावधान और सतर्क रहें और गाइडलाइन का पालन करते रहे।
इस अवसर पर नगरपालिका डोईवाला की ओर से अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने सभी दुकानदारों को मास्क नहीं तो सामान नहीं के स्टीकर देते हुए इन्हें अपने काउंटर पर लगाने की सभी दुकानदारों से अपील की।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :