लखनऊ : 1.55 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई CNG

उन्नाव और आगरा में सीएनजी 1.55 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई है। सीएनजी अब 60.95 रुपए किलो

उन्नाव और आगरा में सीएनजी 1.55 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई है। सीएनजी अब 60.95 रुपए किलो मिलेगी। भारत सरकार द्वारा गैस के दामों में कमी किये जाने के कारण सीएनजी के रेट में कमी आई है।

नई दरें मंगलवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं । ग्रीन गैस के मुख्य महाप्रबंधक (विपणन) एसपी गुप्ता ने बताया कि सीएनजी 60.95 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिकेगी।

अभी तक 62.50 रुपए प्रति किलो थी। सीएनजी के दाम गिरने से ऑटो, टेम्पो और ओला ऊबर वाहनों का किराया सस्ता होने की उम्मीद बंधी है।बीते छह माह में चार बार बदले दामबीते छह माह में सीएनजी के दामों में चार बार बदलाव हो चुका है। इस वर्ष चार अप्रैल को तीन रुपये की गिरावट के बाद सीएनजी 59.50 रुपये प्रति किलो हो गई थी। वहीं तीन जून को रेट बदले और सीएनजी एक रुपए चढ़कर 60. 50 रुपये किलो हो गई । जुलाई में एक बार फिर दाम चढ़े। इस बार दो रुपये के इजाफे के साथ सीएनजी 62.50 रुपये किलो बिकने लगी। छह माह बाद दाम नीचे आये हैं। इसके बाद सीएनजी 60.95 रुपये प्रति किलो हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button