उत्तराखंड : डोईवाला में तहसील प्रशासन ने कसी कमर कहा-मास्क नहीं तो सामान नहीं

उत्तराखंड : डोईवाला में तहसील प्रशासन ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जहां पूरी तरह से कमर कस ली है तो वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद होकर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने लिए सख्त हो गया है। तहसील ओर कोतवाली पुलिस अब दुकानदारों से अपील कर रही है कि वह लोग अपनी दुकान पर मास्क नहीं तो सामान नहीं का नोटिस लगा दें ताकि लोग मास्क की अनिवार्यता को समझे और कोरोना से लडने में शासन प्रशासन का सहयोग दे।

डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि अनलॉक 5 में शासन ने तमाम तरीके छूट दिए हैं  कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है इसलिए लोग मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिफेंस का पालन करें और भीड़भाड़ में जाने से बचें वहीं दुकानदारों से अपील की है कि मास्क नहीं तो सामान नहीं की तर्ज पर काम करें सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे लोग अपनी दुकान पर एक नोटिस लगा दें और लिख दें कि मास्क पहनकर नहीं आने वालों को सामान नहीं मिलेगा जिससे लोग जागरूक हो जाएं। प्रशासन भी अपने स्तर से लोगों को जागरूक कर रहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button