अगर आप एंड्राइड फ़ोन से व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते है तो सावधान रहे

व्हाट्सअप का इस्तेमाल करना हमारे दिनचर्या में शामिल हो गया है, जिस इंसान के पास स्मार्टफोन हो तो उसके फ़ोन में व्हाट्सअप एप्लीकेशन मिलेगी ही मिलेगी।

whatsapp

आज व्हाट्सअप के दुनियाभर में करीब 2.7 बिलियन यूजर्स है, मेस्सेंजिंग के इस एप्लीकेशन पर IOS से ज़्यादा एंड्राइड यूजर मौजूद है, हालांकि व्हाट्सअप को सबसे सिक्योर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप माना जाता है लेकिन पिछले साल करीब 1,400 लोगों के व्हाट्सअप अकाउंट हैक हो चुके हैं। यही कारण है कि इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सावधानी बरतने की जरूरत है।

ये भी पढ़े : सपा नेता आजम खां के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में विदेशी फंडिंग की भी होगी जांच

व्हाट्सअप End End इंक्रीप्शन फीचर के साथ आने वाला ऐप है, जिसकी वजह से इस प्लेटफॉर्म पर शेयर की जाने वाली फाइल्स, फोटोज और वीडियोज सुरक्षित मानी जाती है। इस प्लेटफॉर्म पर किए गए कन्वर्सेशन को डिकोड करना काफी मुश्किल है। इसलिए, इस ऐप को यूजर्स काफी पसंद करते हैं।

ये भी पढ़े : सीएम-डिप्‍टी सीएम के विवादित पोस्‍टर मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता समेत 2 अरेस्‍ट

व्हाट्सअप पर से आप की जानकारी सिर्फ चाट बैकअप से ही लीक हो सकती है , इस लिए आप अपना वीकली चैट ऑप्शन को  तुरंत दिसबले कर लें

Related Articles

Back to top button