बस्ती में आया कोरोना का एक मरीज़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती

दुबई से कोरोना वायरस का एक संदिग्ध शुक्रवार को बस्ती पहुंच गया है। दुबई में साथी के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद यह शख्स वहां से भाग निकला।

शुक्रवार देर रात जब वह एक निजी अस्पताल में जांच कराने पहुंचा तो डाक्टर्स भाग निकले। उसको किसी तरह से शनिवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसमें कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण नजर आ रहे हैं। जांच के लिए सेंपल संकलित करने के बाद उसको बस्ती मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में निगरानी के लिए रखा गया है।

ये भी पढ़े : सपा नेता आजम खां के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में विदेशी फंडिंग की भी होगी जांच

डिप्टी सीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि दुबौलिया ब्लाक के हरिवंशपुर बुजुर्ग गांव का एक युवक दुबई से शुक्रवार की रात में आठ बजे घर पहुंचा था।

गुरुवार को ही दुबई से घर के लिए चला था। दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ और फिर सड़क मार्ग से घर पहुंच गया। कोरोना वायरस संदिग्ध होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार की सुबह पहुंची तो वह चुपके से भागकर बस्ती आ गया।

Related Articles

Back to top button