औरैया : पुलिस से सांठ-गांठ कर लकड़ी के ठेकेदार कटवा रहे है हरे पेड़

योगी सरकार भले ही वातावरण को प्रदूषण से बचाने को लेकर हर साल व्रक्षारोपण के नाम पर करोडो रुपये का बजट खर्च कर रही हो, लेकिन अधिकारी इस मिशन में पलीता लगाते नजर आ रहे है।

योगी सरकार भले ही वातावरण को प्रदूषण से बचाने को लेकर हर साल व्रक्षारोपण के नाम पर करोडो रुपये का बजट खर्च कर रही हो, लेकिन अधिकारी इस मिशन में पलीता लगाते नजर आ रहे है।

पुलिस से सांठ गांठ कर लकड़ी के ठेकेदार हरे पेड़ो को कटवा रहे है

मामला औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र का है जंहा पुलिस और वनविभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ो की कटान जोरो पर हो रही है, आये दिन वन विभाग से वगैर परमीशन और थाना पुलिस से सांठ गांठ कर लकड़ी के ठेकेदार हरे पेड़ो को कटवा रहे है।

अधिकारियों को पहुँच रहा पैसे का भी रेट फिक्स

वही जब हमारी टीम मौके पर पहुँची तो वाकई हरे नीम के पेड़ पर कुल्हाड़ी और मशीन चल रही थी वही जब हमने पेड़ काट रहे लेबर से बात की तो उसने खुफिया कैमरे के सामने वन विभाग और पुलिस के मिलीभगत को लेकर चौकाने वाले खुलासे। इतना ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को पहुँच रहा पैसे का भी रेट फिक्स बताया गया है।

Related Articles

Back to top button