Tokyo 2020 Olympics : तय समय पर ही आयोजित होगा ओलंपिक

Tokyo 2020 Olympics : भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को  कोरोना के खतरे को देखते हुए 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में सबकी नजर इस बात पर बनी हुई है कि इस साल होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा या नहीं।

Tokyo 2020 Olympics

कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में बदलाव के दबाव के बावजूद जापान के प्रधानमंत्री एबी शिंजो ने शनिवार को कहा कि इनका आयोजन योजना के अनुसार ही होगा। दुनिया भर में 1,40,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इससे 5,400 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े : सीएम-डिप्‍टी सीएम के विवादित पोस्‍टर मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता समेत 2 अरेस्‍ट

लेकिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो ने कहा कि इस वायरस के कारण ‘आपात स्थिति’ घोषित करने की उनकी कोई इच्छा नहीं। उन्होंने कहा कि जापान योजना के अनुसार ही जुलाई में इन खेलों की मेजबानी करेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो दिन पहले सुझाव दिया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर देना चाहिए।

ये भी पढ़े : सपा नेता आजम खां के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में विदेशी फंडिंग की भी होगी जांच

 

Related Articles

Back to top button