सीएम-डिप्टी सीएम के विवादित पोस्टर मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता समेत 2 अरेस्ट
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के चौराहों पर विवादित पोस्टर लगाने के मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता का नाम सुधांशु बाजपेयी और अश्वनी कुमार के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
बता दें, सोशल मीडिया पर बैनर वायरल होने के बाद पुलिस ने शनिवार को सुधांशु बाजपेई व लालू कन्नौजिया समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़े : सपा नेता आजम खां के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में विदेशी फंडिंग की भी होगी जांच
क्या था पोस्टर में विवादित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के विवादित पोस्टर मामले में पुलिस ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सुधांशु बाजपेयी और अश्वनी कुमार के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :