हरदोई : सरकारी धान खरीद पर बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने फिर उठाये सवाल

ये खबर हरदोई की है। यहां सरकारी धान खरीद पर बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने फिर उठाये सवाल उठाए

ये खबर हरदोई की है। यहां सरकारी धान खरीद पर बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने फिर उठाये सवाल उठाए हैं।

विधायक ने लिखा कि मैं कुछ कहूंगा तो सरकार विरोधी बयान हो जाएगा, क्या जबाब दूँ इस किसान को ? एक किसान ने किया विधायक को मैसेज था कि 10 रुपये किलो में धान बिक रहा है। सरकारी धान केंद्र पर क्यों नहीं बिकता धान। मजदूरी तक नही निकल रही, बहा दें खून पसीने की कमाई को …

गोपामऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल श्याम प्रकाश अक्सर ऐसी पोस्ट किया करते हैं जिसको लेकर वह लगातार चर्चा में रहते हैं और अब उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट पर एक कमेंट किया है जिसको लेकर श्याम प्रकाश चर्चित हो रहे हैं। दरअसल श्याम प्रकाश अपनी ही सरकार में किसानों को लेकर मुखर हैं।हरदोई की गोपामऊ सीट से भाजपा विधायक श्यामप्रकाश अपने द्वारा लगातार की जा रही सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए अक्सर मुखर रहते है।हालांकि भाजपा विधायक बड़ी सटीक बात कहते है लेकिन उनकी बात सोशल मीडिया पर उन्हें चर्चा का विषय बनाकर रखती है।

श्यामप्रकाश एक बार फिर अपनी भी भाजपा सरकार पर मुखर हुए है। दरअसल एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसमे उसने लिखा है कि कृषकों की आय बढ़ाने हेतु संकल्पित केंद्र/राज्य सरकार द्वारा वर्तमान सत्र मे मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य तो बढ़ाकर 1850 प्रति कुन्तल घोषित किया गया किन्तु, अभी तक सरकारी खरीद का कोई प्रबंध एवं भंडारण की सुविधा न होने के कारण अन्नदाता औने पौने दामों पर दलालों एवं व्यापारियों को अपनी उपज विक्रय करने पर विवश हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button