#Unnao : कैंडल मार्च निकाल कर गुड़िया के लिए न्याय की मांग की,सरकारी की लापरवाही से हो रही घटनाएं-उदयराज यादव

हाथरस गैंग रेप के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक उदयराज यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पुरवा कस्बे में कैंडल मार्च निकाला।

हाथरस (Hathras ) गैंग रेप के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक उदयराज यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पुरवा कस्बे में कैंडल मार्च निकाला।हाथरस की दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए जनपद के लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।जगह जगह लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

बेटियों को न्याय देने के बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है

मार्च में शामिल समाजवादी पार्टी के पुरवा के पूर्व विधायक उदयराज यादव ने योगी सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की।प्रदेश में रेप और महिला अपराध की बाढ़ आ गई है।प्रदेश में हर घंटे एक बेटी दरिंदगी का शिकार हो रही है जबकि सरकार बेटियों को न्याय देने के बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

सरकार बेटियों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है

दलितों पिछड़ो के साथ अपराध तेजी से बढ़े है।हाथरस की दलित बेटी के साथ हुई शर्मनाक घटना की शिकायत के बाद भी पुलिस ने घटना में मुकदमा पंजीकृत नही किया और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया।पीड़िता की हालत गंभीर होने के बाद भी ईलाज में लापरवाही ने गुड़िया की जान ले ली।गुड़िया की मौत प्रशासनिक हत्या है।सरकार बेटियों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है।

उदयराज यादव ने आरोप लगाया कि हाथरस का मामला कोई नया नहीं है इसके पहले उन्नाव जिले के भाटनखेड़ा में भी एक मासूम को दरिंदगी के बाद जिंदा जला दिया गया था और सरकार अपराधियों को बचाने में लगी रही,पयोगी सरकार का बेटी बचाव का नारा आज बेटियों के लिए चेतावनी बन गया है।

समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगी

हाथरस के जिलाधिकारी पर कार्यवाही न करके योगी सरकार जांच को प्रभावित करने की साजिश रच रही हैं।आखिर इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अधिकारियों पर इतनी मामूली कार्यवाही यह बताती हैं कि सरकार इस मामलें में आरोपियों को बचाना चाहती है।लेकिन समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगी। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष आरिफ पाशा राजकुमार रावत, सुनील रावत,आशीष यादव,दीपक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button