13 अक्टूबर को एक इवेंट में लांच होगा iPhone 12, लॉन्चिंग से पहले इस वजह से जमकर बटोरी सुर्खियाँ

Apple आम तौर पर अपने नए iPhone सितंबर में लॉन्च करता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. सितंबर में कंपनी ने Apple Watch, iPad और सब्सक्रप्शन सर्विस लॉन्च किया है. अगले महीने यानी अक्टूबर में कंपनी iPhone 12 लॉन्च करने की तैयारी में है.

बताया जा रहा है कि 64 जीबी स्टोरेज वाले 5.4 इंच के आईफोन 12 की कीमत 47,573 होगी. वहीं 128जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 51,238 रुपये हो सकती है. इसके अलावा 256जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 59,000 रुपये बताई जा रही है.

सोशल मीडिया पर एक टिपस्टर ने खुलासा किया है कि iPhone 12 सीरीज के तहत स्मार्टफोन के चार मॉडल मार्केट में उतारे जा सकते हैं. वहीं इस बात का भी खुलासा किया गया है कि iPhone 12 मिनी iPhone 12 सीरीज का सबसे छोटा स्मार्टफोन हो सकता है. टिपस्टर ने ट्विटर पर iPhone 12 मिनी, iPhone 12, iPhone 12 Pro, and the iPhone 12 Pro Max मॉडल को ट्वीट करके पोस्ट किया था.

पहले बैच में 5.4 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन मिनी के साथ 6.1 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 12 मैक्स को जगह दी गई है. इसी तरह, 6.1 इंच मॉडल के 64GB वेरिएंट की कीमत 54,903 रुपये होगी. 128 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट की कीमत 58,568 रुपये और 256जीबी स्टोरेज के वैरिएंट 65,989 रुपये होगी.

Related Articles

Back to top button