बुलंदशहर : पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

बुलंदशहर की स्याना पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ़्तार किया है।

बुलंदशहर की स्याना पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ़्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 8 दो पहिया और दो चाकू भी बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पकड़े गए लोग नोटों के चंद टुकड़े कमाने के लिए इन वाहनों की नंबर प्लेट और वेश भूषा बदलकर इन्हें आस-पास के इलाक़े में बेच देते थे। जबकि ये चोर आस-पास के जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, फिलहाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को चोरी के वाहनों के साथ गिरफ़्तार करने में सफ़लता प्राप्त की है और पुलिस अब गिरफ़्तार किये दोनों आरोपियों को जेल भेज रही है।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात बुगरासी रोड बम्बा पुल ग्राम रानापुर मोड़ से घेराबंदी कर दो शातिर बदमाशों को चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर बुगरासी-सुलैला रोड स्थित एक दुकान के पीछे से 6 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। अभियुक्तों ने 5 मोटरसाइकिल स्याना क्षेत्र से जबकि दो मोटरसाइकिल थाना फेस-2 व थाना सेक्टर-20 जनपद नोएडा तथा एक स्कूटी थाना शाहीनबाग दिल्ली से चोरी करना कबूल किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजेश उर्फ़ टिंकू पुत्र लाल सिंह निवासी बरहाना थाना नरसेना जनपद बुलन्दशहर तथा राजकुमार पुत्र कलवा निवासी मौ० भूड़वाला क़स्बा बुगरासी थाना नरसेना जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग राज्यों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग चोरी के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कम दामों में बेच दिया करते थे । पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button