लखनऊ : दो माह के हो चुके जंगल कैट के शावक
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में जंगल कैट द्वारा माह जुलाई, 2
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में जंगल कैट द्वारा माह जुलाई, 2020 को 02 शावकों को जन्म दिया गया था। यह शावक अब लगभग 02 माह के हो गये हैं।
उनके स्वस्थ रूप से पलने-बढऩे के लिए उनका दौडऩा-भागना तथा चढऩा-उतरना एवं व्यायाम आवश्यक है। प्राणि उद्यान में आने वाले बच्चे इन शावकों को खेलते-कूदते, दौड़ते-भागते, चढ़ते-उतरते एवं विभिन्न करतब दिखाते हुए शावको को देखने में अत्यधिक रूचि लेते हैं।
प्राणि उद्यान में 02 जंगल कैट हैं जिनमें से एक वृद्ध हैं तथा दूसरी से इन शावाकों का जन्म हुआ है। विदित है कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के 05 वन्यजीव बाड़ों का लोकार्पण मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान, मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश के कर-कमलों द्वारा दिनांक 26 फरवरी, 2019 को किया गया था। इन्हीं बाड़ों में से एक जंगल कैट का बाड़ा भी है जिसमें उक्त दोनों शावाकों का जन्म हुआ है। चूँकि अब शावक लगभग 02 माह के हो चुके हैं, इस लिए इन्हें बाड़े के अन्दर अठखेलियाँ करते दर्शक देख सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :