UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर पहुंचे अभ्यर्थी, कोरोना काल में बरती जा रही ये सावधानियां
यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रांची के 61 केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे से शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर देने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। पहले सत्र की परीक्षा 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।
यूपीएससी परीक्षा का आयोजन दो पालियों में (सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक ) में किया गया है। सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए 10 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। परीक्षा के दौरान यूपीएससी और इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 को टालने का आदेश देने से इनकार कर दिया थी। न्यायाधीश एएम खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि हालांकि, केंद्र अपने अंतिम अवसर का लाभ उठाने की चाह रखने वाले उन उम्मीदवारों के लिए एक अतिरिक्त मौका देने की संभावना पर विचार कर सकती है, जो कोविड-19 महामारी के कारण प्रतियोगी परीक्षा में बैठने में सक्षम नहीं हो सकते हैं और यह उम्र सीमा को बढ़ाए बिना करना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :