फतेहपुर : कारागार राज्य मंत्री ने किया दौरा, पार्क का किया लोकार्पण

फतेहपुर में शनिवार को कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने जिले का दौरा किया।

फतेहपुर में शनिवार को कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने जिले का दौरा किया। देवमई ब्लॉक के टिकरा गांव में पंचायत घर व पार्क का लोकार्पण किया।

एसीएस होम अवनीश अवस्थी और डीजीपी जब हाथरस कांड के पीड़ित परिवार वालो से मुलाकात कर रहे थे। तब फतेहपुर में कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी हरमुनिया के धुन पर पार्क में हंस-हंस कर झूला झूल रहे थे। इस दौरान हाथरस कांड को लेकर मीडिया कर्मियों पर लगी रोक के सवालो पर कारागार राज्य मंत्री ने बेतुका बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि उस गांव में कोरोना पॉजिटिव थे, इस लिए मीडिया कर्मियों पर गांव में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। हाथरस कांड में पुलिस अफसरों की लापरवाही पर कारागार राज्य मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है। एसआईटी की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सीएम ने एसपी डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इससे पूर्व की सरकारें में डीएम-एसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई नही होती थी। प्रयागराज, महोबा व हाथरस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार डीएम-एसपी के खिलाफ भी कार्यवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button