अमेठी टूटे पुल से आए दिन राहगीर हो रहे चोटिल

हम बात कर रहे हैं अमेठी की जहां उत्तर प्रदेश सरकार सभी गांव कस्बों की छोटी बड़ी सड़कों से शहरों को जोड़ रही है वही अमेठी जनपद के ब्लॉक बाजार शुक्ल के इस मार्ग को आप देख सकते हैं

हम बात कर रहे हैं अमेठी (Amethi district.) की जहां उत्तर प्रदेश सरकार सभी गांव कस्बों की छोटी बड़ी सड़कों से शहरों को जोड़ रही है वही अमेठी जनपद (Amethi district.) के ब्लॉक बाजार शुक्ल के इस मार्ग को आप देख सकते हैं जहां ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 5 वर्षों से लोग इस टूटी पुलिया से निकलते हैं और चोटिल हो रहे हैं और आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं। 

कई बार टूटे पुल की मरम्मत कर दी जाती है

वही विभाग मरम्मत के नाम पर इसको रिपेयर करके हर बार इतिश्री कर लेता है ब्लॉक बाजार शुक्ल क्षेत्र में पूरे भाले गांव से पूरे शिवा सिंह होकर इन्हौना से शुकुल बाज़ार मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर पर टूटी पुलिया से आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं जहां विभाग की तरफ से कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा काफी लंबे समय से कई बार टूटे पुल की मरम्मत कर दी जाती है।

लगभग चार-पांच साल से यह पुलिया ऐसे ही है

जो की कुछ ही दिनों में फिर से टूट जाता है। जिसकी वजह से आए दिन आवागमन लोगों का प्रभावित हो रहा है और राहगीर जर्जर पुल से गिर कर चोटिल हो रहे हैं। जहां ग्राम वासियों ने बताया कि लगभग चार-पांच साल से यह पुलिया ऐसे ही है जब भी यह टूटती है इसकी थोड़ी सी मरम्मत कर दी जाती है।

उसके बाद कोई इसे देखने नहीं आता हम गांव वालों को बहुत परेशानी हो रही है कोई भी वाहन घर नहीं ला सकते हैं इसके साथ ही जो मोटरसाइकिल से लोग निकलते हैं वह भी गिर जाते हैं जिसकी वजह से चोटिल होते हैं।

प्रशासन से मांग है कि इस तरफ ध्यान दिया जाए और इस पुलिया को जो कि इन्होंने शुकुल बाजार संपर्क मार्ग में जुड़ती है और कई गांव के लोगों का आवागमन होता है कि मरम्मत की जाएं।जिससे हम सभी व आसपास के गांव के लोगो का आवागमन हो सके।

Related Articles

Back to top button