लखनऊ : पीएनबी ने शुरू किया ग्राम संपर्क अभियान

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर वित्तीय

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर वित्तीय समावेश और साक्षरता कार्यक्रम ‘ग्राम संपर्क अभियान’ की शुरूआत की। जो 31 दिसंबर तक चलेगा।

कार्यक्रम में पीएनबी रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी एसएस मल्लिकार्जुन राव, जोनल मैनेजर एसके राणा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। राणा ने बताया कि यह अभियान डिजिटल, क्रेडिट, सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता पर केंद्रित है, जो विभिन्ना गतिविधियों को बढ़ावा देगा और आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को सार्थक करेगा। रायपुर अंचल की 132 ग्रामीण, 147 अर्द्ध शहरी शाखाओं के माध्यम से यह अभियान चलाने का लक्ष्‌य है। इस दौरान हर महीने प्रति शाखा प्रति माह दो शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम के तहत पीएनबी की 3,930 ग्रामीण और 2,752 अर्द्ध-शहरी शाखाओं के जरिये 526 जिलों में जाने का लक्ष्य है। इसके तहत प्रति शाखा हर महीने दो शिविर लगाये जाएंगे। यह अभियान 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त होगा। इसके दायरे में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, ओड़िशा, मणिपुर, त्रिपुरा और तेलंगाना समेत 24 राज्यों के 526 जिले आएंगे।

 

Related Articles

Back to top button