लखनऊ : स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 में उत्तर प्रदेश और गुजरात ने मारी बाजी..
लखनऊ : स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 में उत्तर प्रदेश और गुजरात ने मारी बाजी..
गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 की घोषणा की गई। इसमें गुजरात और उत्तर प्रदेश ने अपने प्रदर्शन से पूरे देश में अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया है।
इसके अलावा हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पंजाब को भी शीर्ष पुरस्कार प्रदान किए गए। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यों, जिले, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार स्वच्छता श्रेणियों के तहत दिए।
केंद्र सरकार ने स्वच्छ सुंदर, सामुदायिक शौचालय अभियान और गंदगी मुक्त भारत तीन मिशन शुरू किए थे।
सामुदायिक शौचालय श्रेणी के तहत गुजरात ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि तमिलनाडु के तिरुनलवेल्ली को जिला स्तर पर स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं उज्जैन जिले के खाचरौद ब्लॉक को प्रथम पुरस्कार मिला तमिलनाडु के चिन्नानूर गांव को ग्राम पंचायत स्तर पर शीर्ष स्थान मिला।
सामुदायिक शौचालयों अभियान के तहत गुजरात और उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्यों का पुरस्कार मिला। यूपी के बरेली और प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले का पुरस्कार मिला। गंदगी मुक्त भारत मिशन के तहत हरियाणा और तेलंगाना ने बाजी मारी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :